प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय के निदेशक ने अवैध धन उगाही और मानहानि का आरोप लगाते हुए कथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मां गायत्री महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव की तहरीर के मुताबिक एक दिसंबर को चार लोग कॉलेज आकर उनसे मिले। खुद को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार बताने वाले चारों ने खुद के पास कोई वीडियो होने की बात कहकर पांच लाख रुपये की मांग की। न देने पर वीडियो वायरल कर कॉलेज को बदनाम करने की धमकी दी। पैसे के लिए कई बार ह्वाट्सएप कॉल और वॉयस कॉल की गई। आरोपियों ने अंत में दो लाख रुपये देने की बात कही। उन्होंने मना कर दिया तो एक फर्जी वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दिया, जो उनके कॉलेज का नहीं है। मुकदमा दर्ज कर औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...