किशनगंज, जुलाई 16 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता किशनगंज जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर कनकई एवं रतवा नदी से घिरा टेढ़ागाछ प्रखंड जिले के अन्य प्रखंड में हुए आधारभूत विकास एवं कई मामलों में आज भी पिछले पायदान पर है। नदियों से घिरे इलाका होने की वजह से जहां यहां के लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा नहीं है, साथ ही नदी की कटाव व बाढ़ की समस्या भी यहां के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। प्रखंड क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, रोजगार जैसी कई समस्याएं आज लोगों को प्रभावित कर रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी टेढ़ागाछ तुलनात्मक पिछड़ा है। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के युवक-युवतियों को आजादी के इतने वर्ष बाद भी उच्च शिक्षा के लिए 30 से 50 किलोमीटर दूर जा कर हासिल करना पड़ रहा है। या अन्य जिलों में नामांकन के लिए जाना पड़ता है। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में एक भी ...