बुलंदशहर, जुलाई 29 -- सोमवार को इंटर कॉलेज कनौना में कीटनाशक के छिड़काव से छात्र-छात्राओं के बीमार होने के बाद मंगलवार को भी विद्यालय में भय का माहौल रहा। पंजीकृत करीब 850 छात्रों में से कोई भी विद्यालय नहीं पहुंचा। मंगलवार को अभिभावकों ने अपने बच्चे स्कूल नहीं भेजे। एक शिक्षक और शिक्षिका की तबीयत भी बिगड़ गई। मेरठ में उपचाराधीन 35 छात्रों की हालत में सुधार बताया गया है। नगर के चिकित्सकों से परिजनों ने अपने बच्चों को दूसरे दिन भी उपचार दिलाया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा ने कीटनाशक बेचने वाली दुकान किसान बीज भंडार खानपुर का लाइसेंस निलंबित कर दवा का सैंपल भरकर प्रयोगशाला को भेजा है। ये था मामला इंटर कॉलेज कनौना में शनिवार को मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया था। सोमवार को कॉलेज पहुंचे करीब 50 छात्र-छ...