अंबेडकर नगर, नवम्बर 13 -- अम्बेडकरनगर। सफलता हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना जरूरी है। यदि लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ा जाए, तो सफालता आसानी से हासिल की जा सकती है। यह बातें गुरुवार को अकबरपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रबंधक सै जफरुल हसन उर्फ शानू ने कही। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज टॉप करने वाली छात्रा अंतिमा सिंह को मोबाइल देते हुए प्रबंधक ने कहा कि अंतिमा ने कॉलेज का नाम रोशन कर अन्य छात्राओं को प्रेरणा दी है। प्रधानाचार्य तौसीफ अहमद ने कहा कि इस बार यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को अंतिमा से प्रेरणा लेकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। इस दौरान रजी रिजवी, जीशान, बिपुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...