नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी की कॉलेज की एक छात्रा पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। पीड़िता उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है। घटना सुबह करीब 10 बजे की है जहां कॉलेज परिसर से कुछ ही दूरी पर पीड़िता पर एसिड फेंका गया। पीड़िता के मुताबिक वह रविवार सुबह एक्सट्रा क्लास के लिए कॉलेज गई थी एक शख्स अपने साथियों के साथ आया और उस पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की लेकिन उसके दोनों हाथ घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...