लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- सुबह घर से इण्टर कालेज जा रही एक सातवीं कक्षा की छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ की गई। परेशान छात्रा ने घर जाकर परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को छात्रा सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। बालिका बताती है कि सुबह लगभग पौने सात बजे तेज बरसात होने लगी तो छात्रा खुटार रोड स्थित गोला देहात के प्रधान राजेश गिरि के आवास के सामने टीनशेड के नीचे खड़ी हो गई। तभी एक युवक आ गया और छात्रा का हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करते हुये छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा घबरा गई और शोर मचाने लगी। जिसके बाद युवक छात्रा को पांच सौ रूपये देकर मोबाइल दिलाने के नाम पर साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। जिससे छात्रा घबरा गई और किसी तरह युवक से हाथ छुडाकर स्कूल चली गई। बालिका ने घर वापस पहुंचकर परिजनों को घटना बताई।...