सहारनपुर, सितम्बर 22 -- थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत एक कॉलेज जा रही कक्षा 12 की छात्रा पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्रा को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव की कक्षा 12 की एक छात्रा सोमवार सुबह कॉलेज जाने के घर से निकली थी। रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोककर उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। छात्रा की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहा इकठ्ठा हो गए। जिससे बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। आननफानन में पहुंचे परिजन छात्रा को घायल अवस्था में उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी लेकर पहुंचे। छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल जाते समय अज्ञात बदमाशों...