दरभंगा, सितम्बर 7 -- दरभंगा। सांप के डसने की आशंका में शनिवार को एक युवती को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। युवती की पहचान फेकला थाना क्षेत्र के जोगिआरा गांव निवासी रमेश प्रसाद सिंह की पुत्री मोनी कुमारी (18) के रूप में की गई है। उसका इलाज चल रहा है। युवती के पिता ने बताया मोनी आनंदपुर कॉलेज जाने के लिए साइकिल से घर से रवाना हुई थी। रास्ते में एक लंबा सांप उसकी साइकिल के पिछले चक्के में फंस गया। सांप के चक्के में फंसने से मोनी साइकिल से गिरकर बेहोश हो गई। साथ चल रही उसकी सहेली ने हम लोगों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को आशंका है कि सांप ने उसके पांव में डस लिया है। इस वजह से इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी में लाया गया है। पांव में डसने का निशान नहीं दिखने पर चिकित्सक उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं...