मधुबनी, दिसम्बर 3 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। बाबूबरही और खुटौना प्रखंड की सीमा पर स्थित तेघरा पंचायत की दोनवारीहाट में सीएमजे डिग्री कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण से आम राहगीरों के साथ छात्रों, शिक्षकों और कॉलेज कर्मचारियों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा। सड़क पर निजी हाट की स्थायी व्यवस्था से समस्या और गंभीर बन गया है। रोज सड़क जाम की स्थिति से आम लोगों और छात्रों शिक्षकों एवं कर्मियों को समय पर कॉलेज या गंतव्यों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। स्थानीय प्रवीण शर्मा ने इस समस्या को लेकर लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज कराई है। उनका यह कहना है कि उन्हें किसी व्यावसायिक गतिविधि से आपत्ति नहीं है। पर सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण और लगातार हो रहे जाम समस्या से आमजन और कॉलेज से जुड़े लोगों की परेशानी से है। एलएनएमयू दरभंगा अधीन ये कॉलेज ...