मधुबनी, मार्च 7 -- मधुबनी । छात्र - छात्राओं के समक्ष कई चुनौतियां होती हंै। सरकार ने समय-समय पर छात्रों के हित में कई अहम बदलाव किए हैं। अब शहर के छात्रों की मांग है कि कॉजेज तक आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा बहाल की जाए। मधुबनी जिले के कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं रोज़ाना पढ़ाई करने अपने घरों से बाहर निकलते हैं, लेकिन उन्हें कॉलेज जाने के रास्ते में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई छात्रों ने बताया कि कॉलेज तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसे छात्र जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते है, उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती है। उन छात्र-छात्राओं को सुविधा नहीं मिलने से परेशानी होती है। यहां के छात्रों को दिल्ली और पटना जैसे शहरों में मिलने वाली सुविधाओं की तुलना में बहुत कम है। निजी व्यवस्था ही सहारा : दिल्ल...