लखनऊ, मई 9 -- खदरा स्थित कॉलेज की छात्रा का शोहदा डेढ़ महीने से पीछा कर रहा है। घर से कॉलेज जाते वक्त पीछा करता है। पीड़िता का मोबाइल नम्बर हासिल करके व्हाट्सएप पर गंदी फोटो और मैसेज भेजे। शोहदे की हरकत से खौफजदा होकर पीड़िता ने ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कॉलेज जाने में भी लगता है डर दुबग्गा निवासी छात्रा खदरा स्थित कॉलेज में बीएएसी की छात्रा है। पीड़िता के मुताबिक घर से कॉलेज के लिए निकलते ही एक युवक पीछा करता है। रास्ते में कई बार छेड़छाड़ कर चुका है। आरोपितों की हरकतों से परेशान होकर छात्रा कुछ दिन तक कॉलेज नहीं गई। दोबारा से कॉलेज जाने पर आरोपित फिर से पीछा करने लगा। इस बीच शोहदे ने युवती का मोबाइल नम्बर किसी तरह से हासिल कर लिया। इसके बाद युवती के व्हाट्सएप पर लगातार अभद्र मैसेज किए। कई बार आपत्तिजनक फोटो भी छात्रा को...