फरीदाबाद, अगस्त 10 -- फरीदाबाद। कॉलेज छात्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए विश्व उद्यमिता दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर सभी महाविद्यालयों को 21 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन कार्यक्रमों की रिपोर्ट भी उच्चतर शिक्षा विभाग को भेजनी होगी। सरकार का स्टार्टअप को बढ़ावा देने को लेकर विशेष फोकस है। इसके चलते महाविद्यालयों में स्टार्ट अप एवं इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहां पर छात्र अपने आइडिया को लेकर आते हैं और उनके आइडिया को बिजनेस के रूप में विकसित किया जाता है। इसके अलावा छात्रों को फंडिंग भी उपलब्ध कराई जाती है। पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में चल रहे स्टार्टअप एवं इंक्यूबेशन सेंटर में 30 से अधिक आइडिया को बिजनेस के रूप में विकसित किया जा चुका है। छा...