प्रयागराज, नवम्बर 14 -- कुलभास्कर आश्रम महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को करियर काउंसिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक शैलेश सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा से जुड़ी बारीकियों को समझाया तथा परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स दिए। छात्र हित में निःशुल्क पाठ्य सामग्री भी पुस्तकालय को दान की गईं। प्राचार्य प्रो. गीतांजलि मौर्य कहा कि विद्यार्थियों को स्नातक पूरा होने से पहले ही अपनी दिशा को निर्धारित कर लेना चाहिए। कार्यक्रम में प्रो. एसपी विश्वकर्मा, प्रो. एसपी वर्मा, प्रो. पवन कुमार पचौरी, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अनिल, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. श्रद्धा तिवारी, डॉ. प्रिया श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं। समन्वयक प्रो. सीएस चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...