हजारीबाग, जून 23 -- दारू, प्रतिनिधि।दारू थाना क्षेत्र के दिगवार पंचायत के रचंगा की छात्रा जो कॉलेज से अपने घर वापस आ रही थी उसके साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहद निवासी आरोपी सोमनाथ महतो पिता स्व कौलेश्वर महतो को दारू पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में पीड़िता ने दारू थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि शुक्रवार शाम को 6 बजे वह कॉलेज से अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में हरहद निवासी सोमनाथ महतो ने कहा कि कहां जा रही हो, छात्रा ने अपना गांव का नाम बताई तो उन्होंने कहा कि चलो घर तक छोड़ दूंगा। छात्रा ने उस पर भरोसा करके उसके बाइक पर बैठ गई। बाइक वह जंगल के पास पहुंचा तो बाइक को रोककर उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास करने लगा ।जब वह उसका विरोध की तो उसके साथ मार प...