गोरखपुर, नवम्बर 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की दो छात्राएं डिग्री कॉलेज में पढ़ने ग‌ई थी। आरोप है कि कॉलेज में छुट्टी होने के बाद घर लौटते समय रास्ते से दो युवक उन्हें भगा ले गए। किशोरी के मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि 30 अक्तूबर को उसकी 16 वर्षीया पुत्री और बगल की एक 17 वर्षीया किशोरी एक साथ चौरीचौरा के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने ग‌ई थी। कॉलेज से वापस घर आते समय रास्ते से इसी क्षेत्र के केवलाचक्र निवासी जसवंत चौधरी व एम्स क्षेत्र के अराजी बसडीला निवासी आदित्य पासवान अपने साथ भाग ले ग‌ए हैं। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...