कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर। सुकरौली नगर पंचायत के नेहरू इंटर कॉलेज गेट के सामने एनएचआई द्वारा बनाई गई नाली पर स्लैब टूट जाने से नाली खुली पड़ी है, जिससे विद्यालय आने जाने वाले छात्रो व शिक्षको को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद एनएचआई विभाग के जिम्मेदार नाली पर स्लैब बनाने के प्रति मौन साधे हुए है। प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय गेट के सामने नाली पर टूटे स्लैब को ठीक कराने के लिए एनएचआई विभाग के जिम्मेदारों को एक माह पूर्व अवगत कराया गया जा चुका है। इसके बाद भी विभाग के जिम्मेदार नाली पर स्लैब बनाने के प्रति मौन साधे हुए है। विद्यालय गेट के सामने नाली का स्लैब टूट जाने से विद्यालय आने जाने वाले छात्र, छात्राओं व शिक्षको में हादसे की आशंका बनीं हुई है। विद्यालय के शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनि...