संवाददाता, जुलाई 27 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में शुक्रवार सुबह से लापता पॉलीटेक्निक की 20 वर्षीय छात्रा का शव खीरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को नहर किनारे झाड़ियों में मिला। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे लेकिन पोस्टमार्टम में मौत की वजह मुंह दबाकर हत्या किया जाना आया है। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती लखीमपुर शहर के सलेमपुर कोन में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी। वह पॉलिटेक्निक की छात्रा थी। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह वह घर से निकली और फिर लापता हो गई। फोन बंद होने पर उसके पिता लखीमपुर आए और सदर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी, तभी शनिवार दोपहर को उसका शव खीरी थाना क्षेत्र के सिरैंचा गांव के पास शारदानगर न...