भागलपुर, अप्रैल 25 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती घर से कॉलेज पढ़ने गई थी, जो लौटकर नहीं आयी। चिंतित परिजनों ने चारों ओर खोजबीन किए जाने के बाद नामजद प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है। दर्ज मामले में लड़की के भाई ने बताया है कि बहन घर से कॉलेज पढ़ने गई थी। जो लौटकर घर नहीं आई। जब उसका मोबाइल चेक किया तो एक नंबर मिला। पूछने पर बताया कि अभी ट्रेन में है दो-तीन दिन में शादी करने वाले हैं। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...