बाराबंकी, मई 30 -- देवा। थाना क्षेत्र के एक गांव में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी तीन दिन पूर्व दोपहर 12 बजे ई-रिक्शा से कॉलेज के लिए निकली थी। उसे बैक पेपर की परीक्षा देनी थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। इसी बीच एक अनजान मोबाइल नंबर से छात्रा का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि गांव का ही युवक अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे जबरन कहीं ले गया है और विरोध करने पर उसे पीटा गया। बातचीत के दौरान ही काल कट गई। जिससे परिवार में दहशत फैल गई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकाय...