बलरामपुर, जून 29 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के नाम से एकमात्र खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने को लेकर खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति व नपाप अध्यक्ष ने शासन प्रशासन के साथ सीएम योगी से से गुहार लगाई थी। आदर्श नगर पंचायत अध्यक्षा कहकशां फिरोज 13 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री से मिलकर मिनी स्टेडियम तथा बहुउद्देशीय हाल इस खेल मैदान में स्थापित करने के लिए पत्र लिखा था। शासन के पत्र महानिदेशक प्रांतीय रक्षक दल युवा कल्याण को प्रेषित कर कार्यवाही की अपेक्षा कि थी। जिस पर जिला युवा कल्याण अधिकारी ने नपाप अध्यक्ष को पत्र लिखकर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर से व्यक्तिगत संपर्क कर तीन एकड़ समतल एवं नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास करने को कहा गया। कहकशां फिरोज के प्रयासों से ऐसा प्रतीत होता है कि इस खेल मैदान में मिनी स्टेडियम तथा...