गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के पूर्व छात्र व शिक्षक, वर्तमान में गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग सहायक आचार्य डॉ. प्रवीन कुमार सिंह ने वाटर प्यूरीफायर (आरओ) भेंट किया। साथ ही स्वलिखित दो पुस्तक 'राष्ट्रीय सुरक्षा सिद्धान्त एवं व्यवहार तथा 'एनटीए नेट, जेआरएफ रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन भी महाविद्यालय को प्रदान किया है। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह और रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के प्रभारी डॉ. आरपी यादव, डॉ. प्रवीन कुमार सिंह ने आभार जताया। इस दौरान हिन्दी विभाग के प्रभारी प्रो. नित्यानन्द श्रीवास्तव, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ. शुभ्रांशु शेखर सिंह, डॉ. शैलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...