मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े को कॉलेज कैंपस में रोमांस करना महंगा पड़ा। दोनों पकड़े गए तो भीड़ में शामिल लोगों ने बॉयफ्रेंड को पीट दिया। दोनों कॉलेज के एक कोने में किस कर रहे थे। लोगों की सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है और पूछताछ कर रही है। प्रेमी युगल चंपारण के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मुजफ्फरपुर शहर के आरडीएस कॉलेज परिसर के पास से शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। देखते देखते मौके पर भीड़ जुट गई। वहां मौजूद कुछ युवकों ने प्रेमी युवक के साथ लप्पड़, थप्पड़ कर दिया। प्रेमिका के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई। हालांकि उसे भी जमकर डांटा गया। सूचना मिलने पर काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस वहां पहुंच गई। लोगों ...