फरीदाबाद, जुलाई 12 -- पलवल, संवाददाता। सदर थाना इलाका स्थित एक निजी कॉलेज के स्वीमिंग पूल में डूबकर 10 वर्ष के बच्चे की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। कॉलेज में भंडारा खाने के लिए बच्चा गया था। मृतक के परिजनों ने मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का त्योहार था। गांव दीघोट के एक निजी कॉलेज में इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में ग्रामीणों को भी निमंत्रण था। भंडारा में लोग प्रसाद खा रहे थे। भंडारे में कुछ बच्चे भी शामिल थे। कॉलेज में स्वीमिंग पूल बना हुआ है। बारिश भी हो रही थी। इसी दौरान कुछ बच्चे पूल में नहाने के लिए चले गए, लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें भगा दिया। कुछ देर बाद 10 वर्षीय बच्चा सागर वहां पहुंच गया और पूल में नहाने के लिए कूद गया। बच्चे को तैरना नहीं आता था, जि...