प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- परियावां। मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में साइकिल रैली तिरंगा यात्रा निकाली। रैली कॉलेज से आलापुर बाजार, बादू का पुरवा आदि गांवों से होते हुए कालाकांकर गांव पहुंची। देश भक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगा लहराते विद्यार्थियों ने देश भक्ति और राष्ट्र भक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। रैली के आयोजन में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शिवम श्रीवास्तव, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ.प्रीति सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रमाधिकारी सर्वेश सिंह, भूपेश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...