देहरादून, सितम्बर 8 -- उत्तराखंड में रविवार को दो अलग-अलग हादसों ने हड़कंप मचा दिया। टनकपुर में एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बने सेप्टिक टैंक में उतरने से इंजीनियर और मिस्त्री की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर देहरादून के हरबर्टपुर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की जान चली गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।टनकपुर हादसा छीनीगोठ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे 24 वर्षीय मिस्त्री हसन (निवासी बीसलपुर, पीलीभीत) सेप्टिक टैंक में उतरा, लेकिन बाहर नहीं आया। इसके बाद 28 वर्षीय इंजीनियर शिवराज चौहान (निवासी अल्मोड़ा) उसे देखने पिट में उतरे। दोनों के न लौटने पर हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। यह भी पढ़ें- संभल के एसडीएम की कार का उत्तराखं...