मैनपुरी, जुलाई 14 -- बाईपास मार्ग स्थित जैन इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर बना गड्ढा राहगीरों व वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन गड्ढे में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। राहगीरों को भी परेशानी होती है। क्षेत्रवासियों ने डीएम से गड्डों को भरवाने की मांग की। जैन इंटर कॉलेज के गेट के सामने गहरे गड्ढे से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। प्रतिदिन विद्यालय आने वाले बच्चे व गांव के बुजुर्गों को भी अत्याधिक परेशानी होती है। शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो सड़क की मरम्मत की गई और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया। अगर जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रात के समय दो पहिया वाहन चालक इस गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते ह...