गंगापार, सितम्बर 16 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। कॉलेज छूटने के बाद विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी और छात्रों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य ने थाना प्रभारी से शिकायत की है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के चकश्याम स्थित आदर्श ग्राम्य इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार पटेल के मुताबिक एक अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालय का समय 7:30 से 1:30 तक तथा 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से तीन बजे तक है। विद्यालय बंद होने के उपरांत कॉलेज के बाहर कई अराजक तत्व बैठे रहते हैं जो आए दिन विद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्रता करते हैं और छात्रों से मारपीट की घटनाएं भी होती है। मंगलवार को भी मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसमें सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। प्रधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच...