जौनपुर, नवम्बर 27 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र में नाले पर अनधिकृत तरीके से किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत ने गुरुवार शाम को हटवा दिया। लंबे समय से दुकानदारों द्वारा नाले के ऊपर टीन-शेड और अन्य निर्माण करके अतिक्रमण किया गया था। जेसीबी चलते ही दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल और अधिशासी अधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम जेसीबी मशीन के साथ फौजदार इंटर कॉलेज के सामने पहुंची। यहां नाले पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर मौके पर ही ध्वस्त कराया गया। नाला बनाने के लिए खोदाई कराई गई। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि प्रशासन ने किसी भी तरह की रोक-टोक को सख्ती से अस्वीकार करते हुए कार्रवाई जारी रखी। अध्यक्ष ने कहा कि नगर में नालों पर अतिक्रमण होने से जलभ...