मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर स्थित एसआरपीएस कॉलेज परिसर में शुक्रवार को महाविद्यालय के संस्थापक परिवार के सदस्य सह पूर्व विधायक विरेंद्र कुमार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेशचंद्र राय, कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय, डॉ. रदन रंजन, ई. अमी रंजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा व अनंतवीर सिन्हा एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज के प्रथम प्राचार्य प्रो. राजमंगल प्रसाद सिंह के नाम पर राजमंगल स्मृति उद्यान का लोकार्पण किया गया। कुलपति ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना राघव प्रसाद सिंह ने की थी। उन्होंने कहा कि राघव बाबू की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर में महाविद्यालय की स्थापना कर मुजफ्फरपुर में अपना...