जहानाबाद, अगस्त 31 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सह पूर्व मुखिया लालदेव सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च विद्यालय बेलसर के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र शर्मा ने की। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि लालदेव बाबू बहुत बड़े समाजसेवी थे। हमेशा क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए काम करते थे। समारोह में उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रामराज बाबू, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव भगवान सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश शर्मा, मनोज कुमार तथा बैद्यनाथ यादव समेत दर्जनों वक्ताओं ने अपनी बातें रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...