आरा, नवम्बर 20 -- तरारी। श्री त्रिदण्डी स्वामी मानस कॉलेज, पनवारी के संस्थापक स्व राजकुमार सिंह की 40वीं पुण्यतिथि कॉलेज परिसर में सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयानिधि सिंह, रंजन कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार मिश्रा, प्रो. अजीत कुमार सिंह, डॉ. बबन चौबे, डॉ. सुधा, डॉ. प्रतिमा, डॉ. शिवजी सिंह, शरद कुमार सिंह और अरुण कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।वहीं शिक्षकेतर कर्मियों में राजरंजन सिंह, उमेश कुमार सिंह, विशाल चौबे सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। मौजूद लोगों ने स्व. राजकुमार सिंह को नमन कर कॉलेज के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. राजकुमार सिं...