जहानाबाद, मई 23 -- कुर्था, निज संवाददाता रामचरित्र सिंह महाविद्यालय के संस्थापक सचिव व पूर्व मुखिया रामचरित्र बाबू की 19 वी पुण्यतिथि सादे समारोह में मनाई गयी। इस अवसर पर एक मेडिकल कैप भी लगाया गया। क्षेत्र के नागरिकों के साथ महाविद्यालय कर्मियों ने उनकी आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने रामचरित्र बाबू को महा मानव बताया। महाविद्यालय के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मेडिकल कैम्प का उद्घाटन करते हुए कहा कि रामचरित्र बाबू जीवन पर्यन्त मानवता की सेवा करते रहे। दु:खी पीड़ित जनों के मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे। पुण्यतिथि पर मेडिकल कैम्प आयोजित होने से उनकी आत्मा को शांति मिलेगी और उनके द्वारा महाविद्यालय खोले जाने की सार्थकता साबित होगी। इस अवसर पर डॉ सुभद्रा कुमारी, डॉ प्रवीण रंजन, डॉ एसएस पाण्डेय इत्यादि कई चि...