मधुबनी, अगस्त 6 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय डीबी कॉलेज के सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मराज राम की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक हुई। नवनियुक्त प्रधानाचार्य सभी कर्मचारियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। इसमें शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों व छात्र छात्राओं सबका सहयोग जरूरी है।मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ संजय पासवान, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ. रंजना, डॉ. मसरूर सोघरा सहित शिक्षकों ने सहयोग का आश्वाशन दिया।बैठक का संचालन डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने किया।मौके पर डॉ. ओम कुमार सिंह, डॉ. राम कुमार सिंह, डॉ. अरविंद कुमार राय, डॉ. रामप्रवेश निराला, डॉ. मुकुल वर्मा, डॉ. राजेश ठाकुर, डॉ. अनंतेश्वर यादव, डॉ. परशुराम सिंह, डॉ. आनंद राज, डॉ. कोम...