मधुबनी, अगस्त 4 -- मधुबनी, एक संवाददाता। जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज शिक्षक माइनर एवं मेजर रिसर्च वर्क प्रोजेक्ट पर कम करें। मेजर एवं माइनर रिसर्च वर्क पर काम करने से शिक्षकों के ज्ञान में गुणात्मक वृद्धि होती है। शिक्षकों को लगातार अनुसंधान कार्य से जुड़ा रहना चाहिए। शिक्षकों के कार्य में अध्यापन कार्य के साथ अध्ययन कार्य भी महत्वपूर्ण है। शिक्षक अनुसंधान कार्य के माध्यम से अध्यनरत रहेंगे जिससे छात्र-छात्राओं को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती रहेगी। अनुसंधान कार्य से जुड़े रहने पर नई-नई ज्ञान की बातें सामने आएंगी। रिसर्च वर्क के माध्यम से शिक्षकों को किसी विषय वस्तु पर विश्लेषण करने का मौका मिलता है। प्रो सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्किल डे...