जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- अब कॉलेजों के विद्यार्थी साइबर सुरक्षा के गुर सीख सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचाने और डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से साइबर सुरक्षा पर आधारित 126 पेज की ई-बुक तैयार की है। यह ई-बुक देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थी केवल एक गूगल फॉर्म भरकर इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को तेजी से बढ़ते साइबर अपराध और ठगी के नए तरीकों से अवगत कराना है, ताकि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रह सकें। ई-बुक में साइबर फ्रॉड से बचाव के विभिन्न उपाय जैसे पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षा, ऑनलाइन पेमेंट के दौरान सावधानियां, फिशिंग ई-मेल और लिंक की पहचान, साइबर बुलिंग, डेटा प्रोटेक्शन और साइब...