गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम। सेक्टर-9 के राजकीय कॉलेज में बुधवार को नशा मुक्त अभियान के तहत वेबीनार का आयोजन हुआ। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ ग्रहण ली। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीलम दहिया ने विद्यार्थियों को जीवन में नशीले पदार्थों से सदैव दूर रहने का संदेश दिया। डॉ. नीलम ने कहा कि नशा हमारे जीवन को बर्बाद कर सकता है। एक विद्यार्थी का जीवन केवल उसका जीवन ही नहीं होता, बल्कि उसके माता-पिता के जीवन भर की पूंजी होती है। कोई भी विद्यार्थी नशे की लत का शिकार होता है, तो समाज के लिए बहुत बुरा होता है। विद्यार्थियों को बुरी संगत से दूर रहना चाहिए। अपने जीवन के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर कठिन मेहनत करनी चाहिए। एंटी ड्रग्स कमेटी के संयोजक डॉ. बहादुर ने कहा कि एक विद्यार्थी के नशा करने से पूरा परिवार उजड़ जात...