मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर से 20 सितंबर को कॉलेज के लिए निकली छात्रा गायब हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। छात्रा के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कुढ़नी रेलवे स्टेशन के समीप के युवक को आरोपित बनाया है। उसका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। आरोपित लड़की का मित्र है। पिता ने बताया कि उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एफआईआर कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...