जमशेदपुर, मार्च 21 -- पटमदा डिग्री कॉलेज को पाट्यक्रम के विस्तार के लिए जमीन आवंटित नहीं की गई। हालांकि इसके लिए 36,20,880 कोषागार में जमाये कराये जा चुके हैं। यह राशि वर्ष 2017 में तत्कालीन उपायुक्त के निर्देश पर जमा करायी गई थी। जमीन आवंटन नहीं होने सेइस कॉलेज में एमए, एमएससी एवं बीएड की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। इसके लिए यहां के विद्यार्थियों को जमशेदपुर तक की दौड़ लगानी पड़ रही है। गौरतलब हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीजी के संचालन के लिए प्रयाप्त जमीन की उपलब्धता को अनिवार्य किया है। चूंकि पटमदा डिग्री कॉलेज के पास अपनी जमीन नहीं है, इस कारण कॉलेज के विस्तार के लिए लंबे समय से जमीन की तलाश की जा रही है। कई जगह जमीन का चयन किया भी गया लेकिन विवाद के कारण जमीन को फाइनल नहीं किया जा सका। इस कारण स्नातकोत्तर और बीएड की कक्षाएं शुरू नह...