चतरा, अगस्त 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग मे मंगलवार को पीजी सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों द्वारा पीजी सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने दो साल के अनुभव को साझा किए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीएड विभाग अध्यक्ष डॉ नन्दकिशोर सिंह उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन के सही उपयोग कर जीवन को सफल बनाने के गुण सिखाए। बीएड के प्रोफेसर प्रेम बसंत बाखला ने सफलता के लिए मेहनत करने की सलाह दी। इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक आशीष बकलानी ने जीवन में हमेशा संघर्ष करने और आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। अंग्रेजी विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अतुल अनुराग तिर्की ने विद्यार्थियों को कठिन समय में धैर्य से काम लेने की सीख दी। राजनीति विज...