मेरठ, सितम्बर 14 -- लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित एसडी इंटर कॉलेज में कुछ छात्रों ने बाहरी युवकों के साथ मिलकर एक छात्र पर हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र का सिर फोड़ दिया। सिखेड़ा निवासी अक्षय पुत्र वीर सिंह लालकुर्ती स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। अक्षय का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कॉलेज के कुछ छात्रों से उसका विवाद चल रहा है। शनिवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद अक्षय कॉलेज से बाहर निकला। इसी दौरान कॉलेज के कुछ छात्रों ने बाहरी युवकों के साथ लाठी-डंडों से अक्षय पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने बीच सड़क पर अक्षय को जमकर पीटा। जिससे उसका सिर फट गया। पुलिस को देखते ही हमलावर छात्र मौके से फरार हो गए। पिता के साथ घायल छात्र ने लालकुर्ती थाने पहुंचकर राहुल और पिंटू को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ हमले की तहरीर दी। ...