फरीदाबाद, मार्च 1 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अग्रवाल कॉलेज मिल्क प्लांट रोड के बाहर से वाहन चोर एक छात्र की बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव बदरपुर सैद फरीदाबाद निवासी तरून सिंह ने बताया कि वह अग्रवाल कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। 27 फरवरी को उसने अपनी बाइक अग्रवाल कॉलेज के बाहर खड़ी कर दी और वह पढ़ाई करने के लिए अंदर चला गया। जब वह करीब दो बजे बाहर आया तो उसकी बाइक मौके पर नहीं मिली। जिसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। --------- मुख्यमंत्री की रैली में चोरी हुए मोबाइल से सवा लाख रुपये निकाले -23 फरवरी को मुख्यमंत्री रैली में दुकान के बाहर खड़े दुकानदार का चोरी हुआ था फोन -पुलिस थाना में दुकानदार ने की शिकायत -आरोपी का सुराग नहीं लगा बल्लभगढ़, संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी में शहर...