संभल, सितम्बर 7 -- जुनावई थाना क्षेत्र के गांव धनीपुर में एक गंभीर घटना सामने आई। फर्स्ट ईयर की छात्रा को शनिवार सुबह कॉलेज जाते समय कुछ लोगों ने सिर और शरीर पर लोहे की वस्तु से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित छात्रा के पिता संपूर्ण समाधान दिवस पर एसपी से घटना की शिकायत की। एसपी ने थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित छात्रा के पिता देवेंद्र कुमार उर्फ भोले ने बताया कि उनकी बेटी सुबह लगभग 7:30 बजे जुनावई जनता इंटर कॉलेज के लिए घर से निकली थी। कॉलेज से कुछ दूरी पर गांव के ही रहने वाले उमेश पुत्र प्रेमपाल सिंह और सिकरौरा खादर निवासी संजीव कुमार ने उसे रोक लिया और सरिया व रोड से मारपीट की। आरोप है कि हमला करने वालों ने छात्रा को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मामला एक दिन पहले कॉलेज में छात्रा का कुछ बच्चों ...