गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम। कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब आईटीआई में दाखिले की तैयारी शुरू हो गई है। शहर में महिला-पुरुष आईटीआई में 2228 सीटों पर दाखिल होगा। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन जून महीने से शुरू होने की संभावना है। इसके पहले छात्रों को दस्तावेज जुटाने के लिए कहा गया है। जिससे आवेदन करने समय परेशानी नहीं आए। 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम आने के बाद सेक्टर-14 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले की प्रक्रिया जून से शुरू होगी। महिला आईटीआई के लिए कुल 8 कोर्सेज प्रस्तावित हैं, वहीं पुरुष आईटीआई के लिए 25 कोर्सेज में दाखिला दिया जाएगा। दोनों आईटीआई में 2228 सीटों पर दाखिल होगा। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी और इच्छुक अभ्यर्थी राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर स...