बक्सर, मई 15 -- पेज तीन के लिए ----- छानबीन थाना क्षेत्र के एक गांव में बिते मंगलवार को घटी है घटना युवती की मां ने थाने में दर्ज करायी अज्ञात पर प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के अपने प्रेमी के साथ लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 12 मई की है, लेकिन प्राथमिकी चार दो दिन बाद गुरूवार को दर्ज करायी गई। इस दौरान सामाजिक लोकलाज के चलते परिजन मामले को दबाए रखे तथा अपने स्तर से युवती की काफी खोजबीन की, परन्तु कहीं उसका सुराग नहीं मिला। युवती के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। किसी अनहोनी की आशंका को भांप युवती की मां स्थानीय थाना में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार 18 वर्षीय लापता युवती डुमरांव स्थित सुमित्रा कॉलेज में पढ़ती है। घटना के दिन वह ...