समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- वारिसनगर। कृषि बाजार समिति स्थित एसएमआरसीके कॉलेज के प्रो डॉ रणवीर कुमार के असामयिक निधन पर कॉलेज प्रांगण में शोकसभा आयोजित की गई। संचालन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र कुमार निराला ने कहा कि प्रो रणवीर कुमार प्राचीन इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक के पद पर थे इनका निधन दिल्ली के अस्पताल में हो गया है। वे काफी अनुभवी एवं लगनशील व्यक्ति थे। शोकसभा में प्रो भरत कुमार साह, प्रो कुमुद कांत, डॉ सुरेंद्र कुमार राय, प्रो सुरेंद्र कुमार राय, डॉ राम प्रमोद राय, डॉ विंदेश्वर यादव, डॉ राम लखन सिंह, मनोज कुमार निराला, राज कुमार सिंह आदि ने दो मिनट का धारण कर आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...