गिरडीह, अप्रैल 25 -- गिरिडीह। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में जल संरक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार के प्रेरक उदबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि जल जीवन का मूल आधार है, इसे संरक्षित करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। डॉ कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से अपील की कि वे जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर महाविद्यालय के प्रो...