बिजनौर, अगस्त 21 -- सिविल जज (जू.डि.) न्यायिक मजिस्ट्रेट चांदपुर ने देवता डिग्री कॉलेज मोरना के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद एवं आजीवन सदस्य जितेंद्र कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर थानाध्यक्ष को विवेचना के आदेश दिए हैं। देवता महाविद्यालय मोरना/देवता उच्च शिक्षा प्रसार की प्रबंध समिति के सचिव रहे वीरेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम सिंह द्वारा धारा 173 (4) के अंतर्गत न्यायालय चांदपुर में प्रर्थनापत्र दिया। कहा कि महाविद्यालय का अध्यक्ष रहते हुए सुभाष चंद व आजीवन सदस्य जितेंद्र कुमार जो आपस मे रिश्तेदार हैं ने हमसाज होकर कार्यालय स्टाफ पर दबाव बनाकर अनेक मदो से कई बार बड़ी धनराशि का आहरण किया है। जितेंद्र ने महाविद्यालय की बैंक में जमा करने वाले दस लाख रुपये के बैग को कर्मचारी लिपिक से लेकर गायब कर दिया। उस राशि को अभी तक भी खाते में...