बस्ती, जून 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एपीएनपीजी कॉलेज के पास मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। जामडीह पांडेय निवासी विभोर गौतम ने तहरीर देकर बताया है कि कचहरी से घर जाते समय उनके मोबाइल पर फोन आया। आरोप है कि फोन पर पूछा कि तुम गुंडा बन रहे हो। जिसके बाद मुझे एपीएनपीजी कॉलेज के पीछे बुलाया। वहां पहुंचते ही कई लोग मिलकर मारने-पीटने लगे। अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और चले गए। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि रंजीत चौराहा निवासी उत्कर्ष सिंह, सौरभ सिंह, अतुल पांडेय पता अज्ञात और 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...