शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- शहर के कटिया टोला मोहल्ले में एक युवक कॉलेज के पास बीच सड़क पर कलाबाजी कर अपनी रील बना रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के दौरान युवक ने रील बनाने के लिए कॉलेज जाने वाली छात्राओं के सामने छलांग लगाई, जिससे दो छात्राएं डरकर गिरने से बचीं। इस दौरान राहगीर ने युवक को टोका, जिसके बाद उसने अपनी कालाबाजी बंद की और वहां से चला गया। मोहल्ले के लोगों ने युवक की हरकत का विरोध किया। बताया जाता है कि युवक ने स्वयं इंस्टाग्राम पर यह रील बनाई और वायरल की, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई और लोग युवक को ट्रोल करने लगे। हिंदुस्तान अखबार ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। सदर बाजार थाने की पुलिस ने रील बनाने वाले युवक और उसके परिजनों को तलब किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह ध्य...