नई दिल्ली, जनवरी 2 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने कॉलेज के दिनों का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दौरान उन्होंने एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाजी के अलावा सब कुछ किया था। उन्होंने उस मैच में विकेटकीपिंग की और छठे नंबर पर बैटिंग भी की। जरूरत पड़ने पर स्पिनर भी बने थे। मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ग्लव्स पहने हुए दिख रहे हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। भारत के मौजूदा समय के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया है कि अपने कॉलेज के दिनों में वह मुख्य रूप से एक गेंदबाज नहीं, बल्कि एक 'ऑलराउंडर' के रूप में खेलते थे। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर वीडियो में अपने कॉलेज के दिनों की यादें ताजा कर...